
पहाड़ का सच टिहरी।

टिहरी जिले के जाखनीधार ब्लॉक जंगल में घास लेने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतका महिला के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक जोगत तला के मात्री धार बेथान की निवासी बसंती देवी पत्नी बीर सिंह राणा बीते मंगलवार को अन्य महिलाओं के साथ घास लेने के लिए जंगल गई थी। घास काटते समय बसंती का पैर अचानक से फिसल गया जिसके कारण वो पहाड़ी से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई वहीं उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस घटना को घटित होता देख अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई। महिलाओं की चीख सुनते ही चुनाव प्रचार के लिए जा रहे लोगो ने महिला का रेस्क्यू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
