
विजिलेंस टीम ने 1.20 लाख रुपये के साथ रंगे हाथ दबोचा

.भ्र्ष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: सीएम धामी
पहाड़ का सच,काशीपुर।
विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय काशीपुर में कार्यरत प्रभारी मंडी सचिव पूरन सैनी पुत्र हरी सिंह को 1,20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
शिकायत के अनुसार, पूरन सैनी मंडी समिति में लाइसेंस जारी करने के एवज में प्रति लाइसेंस 60,000 की अवैध धनराशि की मांग कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए उसे रिश्वत लेते समय पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उत्तराखंड में ईमानदार शासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
