

ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 19 जुलाई 2025*
*⛅दिन – शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – दक्षिणायण*
*⛅ऋतु – वर्षा*
*⛈️ अमांत – 5 गते श्रावण मास प्रविष्टि*
*⛈️ राष्ट्रीय तिथि – 29 आषाढ़ मास*
*⛅मास – श्रावण*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – नवमी दोपहर 02:41 तक तत्पश्चात् दशमी*
*⛅नक्षत्र – भरणी रात्रि 12:37 जुलाई 20 तक तत्पश्चात् कृत्तिका*
*⛅योग – शूल रात्रि 12:55 जुलाई 20 तक तत्पश्चात् गण्ड*
*⛅राहुकाल – सुबह 08:58 से सुबह 11:40 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:28*
*⛅सूर्यास्त – 07:18*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:40 से प्रातः 05:22 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:19 से दोपहर 01:13 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 जुलाई 20 से रात्रि 01:07 जुलाई 20 तक*
*⛅विशेष – नवमी को लौकी खाना गौमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹नौकरी – व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग…*
*🔸पद्म पुराण के अनुसार हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।*
*🔸शनिवार के दिन पीपल में काले तिल, दूध, गुड़, पानी मिलाकर चढ़ायें एवं प्रार्थना करें – ‘ हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ। हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है। आप कृपा करके मेरी यह परेशानी ( परेशानी , दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें। पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें।*
*🔹कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय🔹*
*🔸जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे :*
*बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार।*
*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ।।*
🙏🌹🪷🌲🌼🚩🌹🕉️🌴🍁🌹🙏