

डीएम ने मौके पर दिए आदेश, निःशुल्क बस यात्रा, भूमि आवंटन, स्मारकों के जीर्णोद्धार तक कई घोषणाएं

पहाड़ का सच, देहरादून।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कई अहम निर्णय लिए। इसके बाद सभी की बातें ध्यान से सुनीं और अधिकांश मामलों में तत्काल आदेश दिए।
. निःशुल्क बस यात्रा: सेनानियों के उतराधिकारी अब कल से ही स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
आवास का अधिकार: डीएम ने कहा कि सेनानियों के पीड़ित उत्तराधिकारियों को आवास हेतु भूखंड मिलना उनका हक है और इसके लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।
नगर निगम से आग्रह: 100 वर्ग मीटर भूमि आवंटन के लिए डीएम ने खुद मेयर को फोन कर बात की।
विवादों का समाधान और स्मारकों का संरक्षण:
बैठक में पुरानी जजी कलेक्टरेट परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन को लेकर उपजे विवाद को डीएम ने मौके पर ही सुलझा दिया। डीएम ने यह भी कहा कि आज़ादी के नायकों के स्मारकों और शहीद स्थलों का संरक्षण सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पुरानी जेल परिसर में स्मारकों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृति दी।
बांगखाला में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर एक द्वार निर्माण के निर्देश एमडीडीए को दिए।
पेंशन एरियर का भुगतान भी आज ही:
बैठक में मौजूद 10 उतराधिकारियों के लंबित पेंशन एरियर का भुगतान आज ही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में 15 मिनट की देरी से पहुंचने पर डीएम ने सबसे पहले उत्तराधिकारियों से क्षमा मांगी और कहा कि अन्य बुजुर्ग याचकों से मुलाकात के कारण विलंब हुआ।