
उत्तराखण्ड से नेपाल और मुंबई तक फैला है नेटवर्क, प्रतिबंधित कैमिकल्स की बड़ी खेप बरामद

डीजीपी ने की पुलिस टीम को 1 लाख की धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा
पहाड़ का सच देहरादून
एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुमाऊं में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैमिकल्स बरामद किए। गिरोह के तार मुंबई से लेकर नेपाल तक फैले हुए हैं।
जानकारी दी गई है कि पिथौरागढ के थल थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म की आड़ में फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें प्रतिबंधित एमडीएमए ( मेथिलीनडाइऑक्सी-एन-मेथैम्फेटामाइन) का कैमिकल उत्पादन किया जा रहा था। यह एक खास तरह की दवा है जो उत्तेजना के साथ ही मतिभ्रम पैदा कर सकती है। इसे डिज़ाइनर ड्रग के रूप में जाना जाता है और यह रेव पार्टियों में युवाओं की पसंद है। डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस टीम को इस कामयाबी के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मीडिया को बताया कि बरामद माल प्रतिबन्धित कैमिकल्स की श्रेणी में आते है, जिनका बिना लाईसेन्स के क्रय-विक्रय एवं परिवहन करना गैर कानूनी है। मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि पिथौरागढ़, चम्पावत एवं उधम सिंह नगर की पुलिस की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 31 मई को महाराष्ट्र के ठाणे में दो व्यक्त्यिों को 11 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था। .पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उत्तराखण्ड में नेपाल बार्डर से पिथौरागढ के थल क्षेत्र में मोनू गुप्ता एवं कुनाल कोहली ने एमडीएमए फैक्ट्री लगाई है जहां ड्रग्स तैयार कर मुम्बई समेत अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जाता है। 26 जून को पुलिस ने पिथौरागढ़ जिले में एक पॉल्ट्री फार्म पर छापा मारकर प्रिकर्सर कैमिकल्स बरामद किया, परन्तु कोई गिरप्तारी नहीं हो पाई। जून के अन्तिम सप्ताह में थाणे पुलिस ने नेपाल बार्डर से मोनू गुप्ता को दो साथियो भीम यादव व अमन कोहली के साथ गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कुनाल कोहली अपने साथी राहुल और विक्रम के साथ नेपाल फरार हो गया। .11 जुलाई को पुलिस ने राहुल की पत्नी ईशा को 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया।इसके बाद राहुल को भी दबोच लिया गया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि वे नेपाल पुलिस के सम्पर्क में थे और सूचनायें लगातार साझा की जा रही थी। परिणाम स्वरूप 14 जुलाई को मुख्य अभियुक्त कुनाल कोहली एसटीएफटीएफ के हत्थे चढ गया। अभियुक्तों की निशानदेही से बरामद प्रिकर्सर कैमिकल्स से करीब 06 किलोग्राम एमडीएमए का निमार्ण किया जाना था जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ कीमत होती ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एम0डी0एम0ए0 7.41 ग्राम (अभियुक्त कुनाल राम से बरामदा)
2. प्रिकर्सर कैमिकल (रॉ मैटेरियल)
1. Dichloromethane (Methylene Chloride) 23 बोतलें × 2.5 लीटर = 57.5 लीटर
2. Acetone for synthesis 8 बोतलें × 2.5 लीटर = 20 लीटर
3. Hydrochloric Acid (HCL 36.46) 19 बोतलें × 2.5 लीटर = 47.5 लीटर
4. Methylamine Solution 1 बोतल × 500 मिलीलीटर = 0.5 लीटर
5. Sodium Hydroxide (Pellets Purified) 56 बॉक्स × 500 ग्राम = 28 किलो
