
पहाड़ का सच, ऋषिकेश।
ऋषिकेश में बैराज रोड पर कार सवार बदमाशों ने छात्र नेता और उसके साथियों पर फायरिंग कर दी। छात्रों ने पीछा किया तो भट्टोवाला में लोगों ने कार रोकी और फिर दुबारा फायरिंग की गई । आरोप है कि एक पार्षद ने हमलावरों को बचाया। पुलिस ने पार्षद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

कुल छह से सात राउंड फायर किए गए। आरोप है कि एक पार्षद उनको बचाकर ले गए। पुलिस ने पार्षद सहित दो लोगों को नामजद कर अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
