
पहाड़ का सच, ऋषिकेश।

श्रीनगर के बागवान क्षेत्र में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में दो सिख श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (संख्या UK 14 CA 0219) ने सामने से आ रही बाइक (संख्या PB 23 AA 9869) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक रामकिशोर, निवासी बिद्याणी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल)ल को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल भिजवाए हैं। मृतकों के कुछ परिचित भी मौके पर पहुंच गए थे, जिनके माध्यम से उनकी पहचान की प्रक्रिया की जा रही है। हादसे में शामिल ट्रक और बाइक को थाने लाकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले में लापरवाही से मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
