

पहाड़ का सच देहरादून।
केंद्रीय श्रम मंत्री डा.मनसुख मांडविया के देहरादून से वापसी के दौरान वाहन कर्मचारी संघ ने एयरपोर्ट पर शिष्टाचार भेंट की। संघ ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया। .संघ का कहना है कि उत्तराखंड प्रदेश में विभिन्न विभागों व कारखाने में कार्यरत कार्मिकों को ईएसआईसी की सुविधा एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए।

केंद्रीय श्रम मंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार द्वारा इस समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। संघ ने केंद्रीय श्रम मंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया।