
प्रमुख सचिव ने एसएसपी से की शिकायत

पहाड़ का सच देहरादून।
पुलिस महानिदेशक के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले ठग इस बार प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर लोगों और अफसरों से वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को इसकी शिकायत की गई है ठग पहले भी प्रमुख सचिव सुंदरम के नाम से ऐसी ही कोशिश कर चुके हैं। तब भी पुलिस में शिकायत की गई थी।
प्रमुख सचिव (ऊर्जा, आवास एवं नियोजन) आर मीनाक्षी सुंदरम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह से लिखित शिकायत में कहा कि कुछ अज्ञात लोग अपने Whatsapp number की Profile पर उनकी फोटो लगाकर कई व्यक्तियों/अधिकारियों से Google Pay के जरिये से पैसों की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे फोन नंबर 8974517706 का इस्तेमाल कर रहे हैं। शिकायत में इस नंबर की स्क्रीन Shot की Copy भी लगाई गई है।
प्रमुख सचिव के मुताबिक इस प्रकार के कृत्य से उनकी छवि खराब करने की कुचेष्टा की जा रही है। पूर्व में भी उनके नाम से इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों से अनावश्यक मांग की गई थी। इसकी शिकायत भी उन्होंने पत्र (28 मार्च, 2024) के माध्यम से पुलिस में की थी। उन्होंने एसएसपी से अपेक्षा की कि इस कृत्य में शामिल अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।
हैरानी की बात है कि कि एक बार पहले भी प्रमुख सचिव सुंदरम को बदनाम करने और लोगों को ठगने की कोशिश की शिकायत होने के बावजूद पुलिस मुलजिमों तक नहीं पहुंच पाई।
