
पहाड़ का सच हल्द्वानी।

प्रशासन की लापरवाही ने एक और घर का चिराग बुझा दिया। लामाचौड़ निवासी और उत्तरांचल रेस्टोरेंट के संचालक अंकित किरौला (27) की रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा ऊंचा पुल क्षेत्र में हुआ, उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए लावारिस जानवर से टकराकर डिवाइडर से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल अंकित को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतक अंकित किरौला पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरौला के भतीजे थे। उनका रेस्टोरेंट लामाचौड़ में था और रविवार की शाम वे हल्द्वानी स्थित रेस्टोरेंट में कार्यरत एक कारीगर को लेने जा रहे थे। अंकित दो मासूम बच्चों (उम्र 4 और 2 वर्ष) के पिता थे
उनकी असमय मौत ने न केवल उनके परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
वहीं स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लावारिस पशुओं की समस्या पर लंबे समय से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
