
पहाड़ का सच, देहरादून।
उत्तराखण्ड में हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने संबंधित अधिसूचना जारी हो गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। 24 और 28 जुलाई को मतदान होना है और 31 जुलाई को मतगणना होगी।

ऐसे में जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज कर दी है तो वहीं राजनीतिक पार्टियां भी जीत का दम भर रही है। बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने संबंधित अधिसूचना जारी हो गई है अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के तहत 24 जुलाई को मतदान होगा दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को मतदान होगा और 31 जुलाई को मतगणना होगी।
