
पहाड़ का सच पौड़ी।
जनपद के कलजीखाल ब्लॉक की मनियारस्यूं पट्टी में इन दिनों भीषण पेयजल संकट बना हुआ है। भीषण गर्मी के बीच गांव लौटे प्रवासी और स्थानीय ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। गांवों में मेले कौथिग और छुट्टियों के दौरान लौटे लोगों की संख्या बढ़ने से हालात और भी गंभीर हो गए हैं।

इस बीच क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने बुधवार को क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए चिनवाड़ी डांडा पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आधा पानी रास्ते में ही व्यर्थ बह रहा था। चिनवाड़ी डांडा पेयजल योजना ढाडूखाल बनेख से शुरू होकर तीन फेज में चिनवाड़ी डांडा तक पहुंचती है, जो कि इन दिनों क्षतिग्रस्त हो रखी है।
विधायक ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले तीन दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत कर प्रभावित परिवारों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
वहीं बाहरी प्रदेशों से आए प्रवासियों का कहना है कि एक ओर सरकार रिवर्स पलायन पर जोर दे रही है, पर पहाड़ों पर आज भी एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कौन यहां आना चाहेगा।
