
पहाड़ का सच देहरादून।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूब चुकी घोटालों की सरकार का एक और शर्मनाक चेहरा सामने आया है। प्रदेश में सहकारिता विभाग की स्थिति इस गंभीर विषय से जगजाहिर होती है की बहुउद्देशीय हल्द्वानी किसान सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत मिनी बैंक में 6 करोड़ से अधिक गबन की जानकारी सामने आई है जिसमें जिला सहायक निबंधक, सचिव प्रशासक की संलिप्ता बताई जा रही है।

आर्य ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि आश्चर्यजनक है कि अभी तक कोई प्रशासनिक कार्यवाही किसी भी स्तर पर नहीं की गई है। ये पैसा आम जनता की गाड़ी कमायी का था। एक वर्ष बीतने के बाद सुनने में आ रहा है कुछ राशि जमा कि गई है। उससे भी आश्चर्य जनक है जिला सहकारी बैंक भी इस मामले में चुप्पी साधे है।
नेता आर्य ने कहा कि ऐसा कौन प्रभावशाली व्यक्ति है जिससे वसूली करने में शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। क्या ये माना जाये की गबन करने वालों को प्रभावशाली लोगों का सरंक्षण है, चूंकि जब छोटे किसान से ऋण वसूली की बात आती है तो तुरंत 95 क की कार्यवाही अमल में लायी जाती है लेकिन इस विषय पर आज तक एक नोटिस भी नहीं दिया गया। सीडीओ वर्तमान में बैंक की प्रशासक है क्या ये विषय उनकी जानकारी में है या नहीं ?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये गंभीर विषय भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था और गहरे जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार को उजागर करता है। . उन्होंने कहा कि रामराज्य के नाम पर भाजपा अपने भ्रष्टाचार के साम्राज्य की जड़ें प्रदेश के कोने कोने में फैला चुकी है। विभाग, संस्थाएं, टेंडर, भर्ती हर जगह खुलेआम लूट चल रही है।
आर्य ने कहा कि इसकी जाँच हो एवं इस घोटाले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। एक-एक रुपए की ब्याज समेत वसूली की जाये अन्यथा इस विषय को कांग्रेस सदन में पुरजोर तरीके से उठाएगी ।
