
अपने आसपास सफाई रखें और नियमित रूप से दवा की छिड़काव करें: मोहन खत्री
पहाड़ का सच, देहरादून।
उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास नियमित रूप से सफाई रखें और पानी जमा न होने दें। जरूरत पड़ने पर दवा का छिड़काव भी कराएं।
राजधानी के श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज त्यागी रोड देहरादून में रेड क्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं को डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई जिसमें श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के समस्त छात्र- छात्राएं एवं टीचर्स स्टाफ भी शामिल हुए।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, कॉलेज की प्राचार्य डा. सुमित्रा गुप्ता, रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला सचिव कल्पना बिष्ट, अनिल वर्मा, योगेश अग्रवाल व मलेरिया नियंत्रण समिति के सुभाष जोशी आदि ने अपने विचार रखे।
