
पहाड़ का सच, थलीसैंण/पौड़ी।
बुधवार देर रात दिल्ली से थलीसैंण आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने थलीसैंण थाना पुलिस और बीरोंखाल राजस्व पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच थलीसैंण थाना पुलिस, बीरोंखाल राजस्व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालत समेत छह लोग घायल हो गए। सभी को रेस्क्यू कर बीरोंखाल अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन थलीसैंण से दिल्ली के बीच नियमित रूप से चलने वाला एक टैक्सी वाहन है। हर रोज की तरह टैक्सी शाम को काशीपुर-रामनगर और धुमाकोट होते हुए थलीसैंण जा रही थी। लेकिन बैजरो से चार किमी आगे जिवई कस्बे के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
