
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
?️ *दिनांक – 19 मई 2025*
?️ *दिन – सोमवार*
?️ *विक्रम संवत – 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
?️ *शक संवत -1947*
?️ *अयन – उत्तरायण*
?️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
?️ *अमांत – 6 गते वैशाख मास प्रविष्टि*
?️ *राष्ट्रीय तिथि – 29 वैशाख मास*
?️ *मास – ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र वैशाख)*
?️ *पक्ष – कृष्ण*
?️ *तिथि – षष्ठी सुबह 06:11 तक तत्पश्चात सप्तमी*
?️ *नक्षत्र – श्रवण शाम 07:29 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
?️ *योग – ब्रह्म 20 मई प्रातः 04:36 तक तत्पश्चात इन्द्र*
?️ *राहुकाल – सुबह 07:07 से सुबह 08:49 तक*
?️ *सूर्योदय – 05:22*
?️ *सूर्यास्त – 07:06*
? *दिशाशूल – पूर्व दिशा मे*
? *व्रत पर्व विवरण-
? *विशेष- षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *नौकरी मिलने में समस्या* ?
?? *जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है .. वे लोग शनिवार या मंगलवार या शनिमंगल दोनों दिन पीपल की परिक्रमा करें …हो सके तो अपने हाथ से जल..सादा जल हो उसमें थोड़े काले तिल और एकाध चम्मच गंगा जल डालदें ..वो पीपल में चढ़ा कर जप करते – करते परिक्रमा करें | थोड़ी देर बैठके ध्यान और प्रार्थना करें| आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें | फिर देखो उनकी नौकरी आदि की समस्या कैसे दूर होती है !!*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *अचार विशेष* ?
? *खट्टे आम का अचार खाने से लीवर खराब होता है | नींबू का आचार खाया जा सकता है ..खट्टे आम का अचार ज्यादा नहीं खाना |*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?
? *सौभाग्य और ऐश्वर्य बढ़ाने हेतु* ?
♦ *शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें |*
? *~ वैदिक पंचांग ~* ?मई पंचक 2025 तिथि
पंचक आरंभ: मई 20, 2025, मंगलवार, प्रातः 07:35 बजे
पंचक अंत: मई 24, 2025, शनिवार को दोपहर 01:48 बजे
जून पंचक 2025 तिथि
पंचक आरंभ: जून 16, 2025, सोमवार, दोपहर 01:10 बजे
पंचक अंत: जून 20, 2025, शुक्रवार, रात्रि 09:45 बजे
