
पहाड़ का सच, विकासनगर।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के गोल्डन कार्ड धारक कर्मचारी, अधिकारी अपना इलाज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार को इन कर्मचारियों की पीड़ा न तो दिखाई दे रही है और न ही सुनाई दे रही है। अधिकांश अस्पताल इन कार्डों पर इलाज करने से मना कर रहे हैं, क्योंकि सरकार अब तक इन अस्पतालों को भुगतान नही कर पायी है।
राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। सरकार को सिर्फ माफियाओं के हक – हकूकों की चिंता है। मोर्चा शीघ्र ही कर्मचारियों के हितों को लेकर आंदोलन करेगा।
पत्रकार वार्ता में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।
