
Deccan Valley (तपोवन) में Resort स्वामी की हत्या का ताना-बाना जेल में रचा गया
मुख्य अभियुक्त की Arresting से सनसनीखेज खुलासा:बिहार के Shooters ने हत्याकांड को दिया अंजाम
पहाड़ का सच, देहरादून।
10 दिन पहले ऋषिकेश के करीब स्थित Deccan Valley Society में Hide Out Café और जीवन उत्सव Resort के स्वामी नितिन देव की सनसनीखेज हत्या का पूरा जाल देहरादून के सुद्धोंवाला जेल में बुना गया। मुख्य अभियुक्त ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने इस राज का पर्दाफ़ाश किया। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने Muder का खुलासा करने वाले Police दस्ते को 50 हजार का नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया।
नितिन की हत्या को 7 मई-2025 को थाना मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली बरसा कर अंजाम दे के इलाके में दहशत फैलाते हुए सनसनी मचा दी थी। SSP (टिहरी) आयुष अग्रवाल के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई शुरू कर Murder का अध्ययन करते हुए इससे जुड़े कारणों और तार को तलाशा गया। तकनीकी विश्लेषण, Field Investigation,CCTV Footage,सर्विलांस व आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच के साथ 6 विशेष टीमें गठित कर अन्तर्राज्यीय स्तर पर हत्यारों को तलाश कर दबोचने के लिए लगातार दबिश दी गई। जांच में मिले तथ्यों ने चौंका डाला। ये मालूम चला कि Murder की साजिश देहरादून जेल में रची गई थी।
जेल में बंद विपिन नैयर के खिलाफ Posco और Rape के आरोप थे। नितिन ने उसके खिलाफ पैरवी की थी। इससे विपिन को दिक्कत आई। उसने नितिन से कडा बदला लेने की ठान ली। हत्याकांड इसी का हिस्सा था। जेल में विपिन की मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से हुई। उसके माध्यम से हत्या की सुपारी बिहार के अपराधी बिमलेश उर्फ विकास तक पहुंचाई गई। विपिन नैय्यर ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बार फिर साजिश को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली व ऋषिकेश में बिमलेश से कई बार मुलाकात की।
उसने ही दो Shooters को नितिन के पड़ोस में डैक्कन वैली के फ्लैट में Fake ID पर ठहराया। शूटरों ने नितिन की गतिविधियों पर कई दिनों तक नजर रखने के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आधुनिक प्रौद्योगिकी का सहारा लेते हुए रात-दिन मेहनत कर 16 मई 2025 को अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास को बिहार से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। पुलिस ने बताया कि उसने हत्या की साजिश, सुपारी कनेक्शन तथा अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की पुष्टि की है।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस टीम को ₹50,000 की नगद धनराशि बतौर पुरस्कार देने का ऐलान करते हुए फरार शूटरों व अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी SSP आयुष को दिए।
