
पहाड़ का सच देहरादून।
लोक निर्माण विभाग में सात मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओं के तबादले किए गए हैं। .राष्ट्रीय राजमार्ग में मुख्य अभियंता पद पर तैनात दयानंद को प्रमुख अभियंता कार्यालय में मुख्य अभियंता अधिष्ठान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसई मुकेश परमार को राष्ट्रीय राजमार्ग व ब्रिजेज का प्रभारी मुख्य अभियंता बनाया गया है। मुख्य अभियंता स्तर एक ओम प्रकाश से नियोजन का दायित्व हटाया गया है। उनके पास शेष दायित्व यथावत रहेंगे।
प्रमुख अभियंता कार्यालय में मुख्य अभियंता अधिष्ठान का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे प्रमोद कुमार से यह पद हटाया गया है।अधीक्षण अभियंता दिवाकरण सिंह ह्यांकी को प्रभारी मुख्य अभियंता नियोजन बनाया है। ईई विजय कुमार को प्रमुख अभियंता कार्यालय में प्रभारी अधीक्षण अभियंता व ईई ओमपाल सिंह को नवम वृत्त दून में प्रभारी अधोक्षण अभियंता की जिम्मेदारी दी है।
