
पहाड़ का सच देहरादून।
आज महानगर देहरादून की ओर से महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत और उपाध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने नगर निगम आयुक्त नमामि बंसल से निगम में कूड़ा उठाने के लिए अनुबंध के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली टेंडर में मनमानी एवं मनमाफिक नियमों के विरोध में मुलाकात की।
महानगर अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि नियम बाहर से आने बाले ठेकेदारों के लिए सख्त और राज्य के निवासियों लिए सरल किए जाए ताकि प्रदेश का रोजी रोजगार बना रहे, उपाध्यक्ष शंखधर ने कहा कि भाजपा बड़े बड़े वादे कर चुनाव तो जीत जाती है लेकिन जीतने के बाद काम धनवान लोगों के लिए करती हैं उसी का उदाहरण है निगम ने कड़े से कड़े नियम बनाकर ट्रैक्टर ट्रॉली का अनुबंध बाहरी लोगों के लिए हर तरह से दरवाजा खोल दिया है। यह राज्य के निवासियों के साथ घोर अन्याय है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
