
पहाड़ का सच उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी ज़िले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सुबह लगभग 9 बजे गंगनानी से आगे नाग मंदिर के पास एक प्राइवेट कम्पनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर तीर्थस्थल गंगोत्री की ओर जा रहा था।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हादसा भागीरथी नदी के किनारे हुआ, जहां मलबा बिखरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि विमान में सात लोग सवार थे। जिसमें से पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम बचाव व राहत के लिए मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि घायलों को हेली सेवा से बेहतर उपचार के लिए हॉयर सेंटर भेजा जा रहा है।
डीजीपी ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने आज सुबह देहरादून से उड़ान भरी थी। देहरादून व उत्तरकाशी दोनों जिलों में मौसम साफ है। दुर्घटना के कारण जांच के बाद ही सामने आएंगे ।
गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को तत्काल मौके पर रवाना होने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमों को सक्रिय कर दिया है। पुलिस बल, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर रवाना की गई हैं।
इस हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे.1 पायलट और 6 यात्री, जिनके नाम इस प्रकार हैं।
1. विनीत गुप्ता
2. अरविंद अग्रवाल
3. विपिन अग्रवाल
4. पिंकी अग्रवाल
5. रश्मि
6. किशोर जाधव
7. CAPT. ROBIN SINGH (पायलट)
