
पहाड़ का सच, नैनीताल।
नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आज आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, जय श्रीराम सेवा दल के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली और मां नयना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के पंत पार्क में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, जय श्रीराम सेवा दल समेत कई हिंदूवादी संगठनों के सदस्य एकत्रित हुए। हाथों में ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के ध्वज लेकर युवा नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकले। भारी पुलिस बल ने रैली में शामिल सदस्यों का मार्ग बदलकर अपने अनुसार तय किया। मस्जिद को जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर पुलिस बल खड़ा कर दिया था। रैली नारे लगाते हुए माँ नयना देवी मंदिर पहुंची जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर किशोरी को न्याय दिलाने के लिए बल प्राप्ति की प्रार्थना की। लंबी भाषणबाजी के बाद शुरू हुई रैली में बाहर से आए कुछ लोगों के अलावा स्थानीय जनता, महिलाए और बच्चे भी शामिल हुए। पुलिस बल और एस.एस.बी.के जवानों की चप्पे चप्पे पर निगरानी थी।
हिन्दू संगठन के प्रदेश मंत्री, रणदीप पोखरिया ने कहा कि न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों को बेनकाब करना चाहिए।
