
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल
*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 22 अप्रैल 2025*
*⛅दिन – मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – ग्रीष्म*
*🌤️ अमांत – 9 गते वैशाख मास प्रविष्टि*
*🌤️ राष्ट्रीय तिथि – 2 वैशाख मास*
*⛅मास – वैशाख*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – नवमी शाम 06:12 तक तत्पश्चात् दशमी*
*⛅नक्षत्र – श्रवण दोपहर 12:44 तक तत्पश्चात् घनिष्ठा*
*⛅योग – शुभ रात्रि 09:13 तक तत्पश्चात् शुक्ल*
*⛅राहुकाल – दोपहर 03:30 से शाम 05:07 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:44*
*⛅सूर्यास्त – 06:47*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:44 से प्रातः 05:29 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:13 से दोपहर 01:04 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:16 अप्रैल 23 से रात्रि 01:00 अप्रैल 23 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – पृथ्वी दिवस*
*⛅विशेष – नवमी को लौकी खाना गौमाँस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹बाल कटवाने का सही तरीका🔹*
*🔸शास्त्रों के ज्ञान को लोग भूलते जा रहे हैं अतः आज चिंता, दुःख, परेशानी, अवसाद आदि बढ़ते जा रहे हैं। पूज्य बापू जी ने शास्त्रों का दोहन कर कई जीवनोपयोगी विधियों के ज्ञान से समाज को लाभान्वित किया है । इनमें क्षौर कर्म भी आता है । पूज्य श्री कहते हैं- “हमारे शास्त्रों ने मुंडन कब करना चाहिए, बाल कब कटवाने चाहिए वह भी खोज लिया है ।*
*🔸रविवार को जो लोग मुंडन कराते हैं अथवा बाल कटवाते हैं, उनके धन, बुद्धि और धर्म की हानि होती है, ऐसा लिखा है । रविवार आदि के दिन बाल कटवा तो लेते हैं, परवाह नहीं करते हैं लेकिन बेचारों के जीवन में उन ग्रहों का कुप्रभाव तो देखने में आता ही है ।*
*🔸सोमवार को अगर क्षौर कर्म कराते हैं तो शिवभक्त की भक्ति की हानि होती है लेकिन शिवभक्त नहीं हैं तो सोमवार को मुंडन, बाल कटाने से कोई हानि नहीं है । पुत्रवान को भी इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए ।*
*🔸मंगलवार को आयुष्य क्षीण होता है ।*
*🔸बुधवार को धन-लाभ होता है ।*
*🔸गुरुवार को करायें तो मान और लक्ष्मी अथवा धन-दौलत में बरकत क्षीण होने लगती है ।*
*🔸अगर शुक्रवार को क्षौर कर्म कराते हैं तो धन-लाभ व यश-लाभ बढ़ता है ।*
*🔸 और शनिवार को कराते हैं तो आयुष्य क्षीण होता है, अकाल मृत्यु अथवा दुर्घटना का भय रहेगा ।”*
