नमस्कार दोस्तों। गढ़वाली फ़िल्म मेरी प्यारी बोई, एक सम्पूर्ण उत्तराखंडी फ़िल्म है, जिसे प्रत्येक उत्तराखंडी को देखना चाहिए। जिनका जन्म पहाड़ में हुआ और पहाड़ को भूल बिसर गए उन्हें तो पुनः अपने पहाड़, गांव घर से रूबरू होने के लिए यह फ़िल्म देखनी ही चाहिए।
मगर जिस नई पीढ़ी का जन्म शहरों में ही हुआ है उन्हें तो जरुर देखना चाहिए, और जानना चाहिए अपनी पिछली पीढ़ियों, मां पिताजी, दादा दादी के उस संघर्षपूर्ण जीवन को कैसे उन्होंने लैंप और चिट्ठी, मॉनीऑडर के भरोसे जीवन व्यतीत किया और अपनी अगली पीढ़ी को कामयाब बनाया ।
बताते चलें कि फ़िल्म की कहानी वरिष्ठ फ़िल्म कार मुकेश धस्माना ने लिखी है और फ़िल्म का निर्देशन मुकेश धस्माना और स्व: सुरेन्द्र भण्डारी ने किया है। फ़िल्म में सभी कलाकारों का चयन और उनका अभिनय उत्कृष्ट है। मुख्य अभिनेत्री निवेदिता बौंठियाल का सजीव अभिनव फ़िल्म को बांधे रखता है।
फ़िल्म मॉल ऑफ़ देहरादून में लगी है और शो टाईम है शाम 4:30 बजे का है।
