
पहाड़ का सच देहरादून।
आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को डंडरियाल विकास एवं कल्याण समिति की बैठक माजरी माफी में सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के सदस्यों सहित करीब 40 से 50 लोग शामिल हुए ।
आज की बैठक में वर्ष 23 – 24 का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस बार डंडरियाल समिति द्वारा 2 जून 2025 को प्रथम गढ़वाली कवि स्व, श्री कन्हैयालाल डंडरियाल जी की 21वीं पुण्य तिथि पर देहरादून में कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बताते चलें कि डंडरियाल विकास एवं सामाजिक कल्याण समिति समय – समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही है ।
आज की बैठक में समिति के अध्यक्ष गोबिंद डंडरियाल, समिति के संरक्षक सुरेन्द्र डंडरियाल, उपाध्यक्ष महेशा नंद डंडरियाल, दिल्ली से महेश डंडरियाल, सुशील डंडरियाल, कांता डंडरियाल, देहरादून से दिनेश डंडरियाल, अशोक डंडरियाल, बसंत डंडरियाल, अनिल डंडरियाल एवं बेंदुल गांव के चार नए सदस्य डंडरियाल भाई उपस्थित रहे।
