
पहाड़ का सच, कोटद्वार।
शनिवार को कांग्रेस नेत्री रंजना रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने कोर्ट परिसर के बाहर नारेबाजी की। चिलचिलाती धूप में कई महिलाओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी वीआईपी की पहचान समेत अन्य पहलुओं के उजागर किये जाने की मांग कर रहे थे।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी की हत्या हुए ढाई साल बीत गए। इस मामले में भाजपा नेता के पुत्र पुलकित आर्य समेत तीन लोग जेल में बन्द है। इन दिनों कोर्ट में दोनों पक्षों के गवाहों से जिरह का सिलसिला चल रहा है।
रंजना रावत ने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच पर कई सवाल उठते हैं। वीआईपी की पहचान व गंगा भोगपुर, ऋषिकेश स्थित रिसॉर्ट वनन्तरा पर रातों रात बुलडोजर चलाने की घटना से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है।
प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद था।
