
पहाड़ का सच, रुड़की।
रुड़की से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां 12 लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग छात्र का अपहरण किया है। इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह ले जाकर बेल्टों और डंडों से जमकर पीटा, साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, यह मामला रुड़की के गंगनहर में सोत मोहल्ला का है। यहां पुनीत राजपूत का नाबालिग बेटा रितेन चौहान दसवीं कक्षा का छात्र है। इसी बीच बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इस दौरान रामनगर में बीच रास्ते करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया। साथ ही उसे किसी सुनसान जगह ले गए। यहां सभी लड़कों ने मिलकर बेल्टों और डंडों से रितेन की बुरी तरह पिटाई की। वहीं, मौके पर लड़कों ने घटना का वीडियो भी बनाया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया। मौके पर नाबालिग ने अपने पिता को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी। जिस पर पिता ने समय रहते पहुंच कर बदमाश लड़कों से बेटे को बचाया।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुनीत राजपूत निवासी मोहल्ला सोत, रुड़की ने तहरीर देकर बताया कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। आरोप है कि रामनगर में रास्ते में अलग-अलग स्कूटी पर आए करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरन स्कूटी पर बैठाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह ले गए और यहां बेल्टों और डंडों से उसे बुरी तरह पीटा।
भीड़ जुटने के बाद भी आरोपी उसे पीटते रहे। आरोपियों ने रितेन का मोबाइल भी जमीन पर पटककर तोड़ दिया और फिर फरार हो गए। आरोप है कि उक्त लड़कों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया
