
पहाड़ का सच ऋषिकेश।
ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों से भरी राफ्ट अचानक नदी में पलट गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान देहरादून निवासी सागर नेगी के तौर पर हुई है। हादसा टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के गरुड़ चट्टी के पास हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक कुछ युवक राफ्टिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक युवक नीचे नदी में गिर जाता है। वह लहरों के साथ बहता चला जाता है। इस दौरान राफ्ट भी नदी की तेज धारा के साथ जाती हुई दिखती है। राफ्ट चला रहा शख्स युवक के पास जाकर उसे बचाने की कोशिश करता है लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। बताया जा रहा है कि राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई थी। गरुड़ चट्टी के पास हादसा हो गया।
