
पहाड़ का सच, देहरादून।
दिनांक 10 अप्रैल को आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में सड़क अतिक्रमण का मामला सामने आया था, सेवली रोड पर रावत फार्म हाउस के सामने एक व्यक्ति अपने प्लाट पर चहारदीवारी करवा रहा था, जिसमें कि सार्वजनिक सड़क का काफी हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा था, और इस पर सभी कालोनी वासियों ने ऐतराज जताया था। उक्त के संबंध में नगर निगम, जिलाधिकारी देहरादून को एक शिकायती पत्र भी प्रेषित किया गया था।
इस खबर को “पहाड़ का सच न्यूज पोर्टल” ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, और देहरादून के मेयर को भी समस्या से अवगत कराया था,
इसी के मद्देनजर दिनांक 12 अप्रैल को क्षेत्र की पार्षद श्रीमती किरण नंदन एंक्लेव मैं आई थी, और उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण की जांच के लिए उन्होंने दो माह का समय मांगा है, और इस बीच दो माह तक चारदीवारी का कार्य भी रुका रहेगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम नक्शे की जांच करेगा, अगर उसमे सार्वजनिक सड़क 18 फीट की होगी, तो जिसने भी सड़क पर अतिक्रमण किया है, सारे कब्जे हटवाए जाएंगे।
