हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में एक भाजपा नेत्री को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। प्रेमी की पत्नी और उसके परिजनों ने नेत्री को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी भाजपा नेत्री का कनखल निवासी सचिन शर्मा के साथ पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बीती रात सचिन की पत्नी को जब अपने पति की हरकतों पर शक हुआ तो उसने परिजनों के साथ ऋषिकुल मैदान में छापा मारा। वहां सचिन और भाजपा नेत्री को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर वह भड़क उठी। इसके बाद पत्नी और परिजनों ने भाजपा नेत्री की जमकर धुनाई कर दी और उसे भरी भीड़ में अपमानित किया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो
गया है। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मामला अब पुलिस के संज्ञान में भी आ गया है और जांच की जा रही है।