
पहाड़ का सच,देहरादून
उत्तराखंड राज्य के प्रवेश परीक्षा 2020 -21 के डी.एल.एड प्रशिक्षुओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) से द्विवर्षीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक जनवरी 2025 मैं पूरा कर लिया है। पूर्व में माननीय शिक्षा मंत्री डा.धनसिंह रावत ने सभी प्रशिक्षुओं को ये आश्वासन दिया था कि जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी, पर अभी तक ये बेरोजगार कभी शिक्षा निदेशालय तो कभी मंत्री के घर पर दस्तक दे रहे हैं।

जल्द शुरू हो प्राथमिक शिक्षक भर्ती, डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं ने सरकार से लगाई गुहार
आज दिनांक 27 मार्च 2025 को सभी जिला डाइट संस्थानों से आये डी.एल.एड प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री डा.धनसिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने शिक्षा निदेशक से फोन पर बात की और बेरोजगार प्रशिक्षुओं को जल्द ही उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
डीएलएड प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री से प्राथमिक शिक्षकों की जल्द भर्ती शुरू करने की मांग
आज पहाड़ का सच के प्रतिनिधि ने विभिन्न जिलों से आये हुए डी.एल.एड प्रशिक्षुओं से बात की तो उन्होंने बताया कि हममें से कोई बागेश्वर से तो कोई पिथौरागढ़ से हज़ारों रुपए किराया खर्च करके यहाँ आते हैं, तो कभी निदेशालय मैं सक्षम अधिकारी नहीं मिलता तो कभी मंत्री जी नहीं मिलते। एक ओर तो हमने घर से कई किलोमीटर दूर डाइट संस्थानों मैं दो वर्ष का प्रशिक्षण हज़ारों रुपए खर्च करके पूरा किया है, और अब नौकरी के लिए भी दर – दर भटकना पड़ रहा है, जबकि प्रार्थमिक विद्यालयों में कई पद खाली पड़े हुए हैं।
शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने में सोनाली, स्वाति, ज्योति, किरण, पलक, शालू, कृतिका, बंदना, शिवानी, श्रुति, साक्षी, रश्मि, अनुपम, कैलाश और विभिन्न ज़िलों से आए प्रशिक्षु शामिल रहे।
