
पहाड़ का सच देहरादून।
देहरादून के एक रेस्टोरेंट में खुद को यूकेडी का नेता बताकर घुसे व्यक्तियों पर जबरन वसूली का आरोप लगा है। दिनांक 26/03/25 को वादी आशीष शर्मा पुत्र रमेश चंद्र, प्रबंधक रजवाड़ा रेस्टोरेंट नालापानी चौक, रायपुर द्वारा थाना रायपुर में लिखित तहरीर दी कि उनके रेस्टोरेंट में शौकीन सिंह पुत्र साहूकार सिंह निवासी कंदार गांव घनसाली टिहरी गढ़वाल, सैफ के रूप में काम करता था, जिसके द्वारा उनके रेस्टोरेंट में मात्र 20 दिन काम किया गया तथा सही ढंग से कम न करने तथा विदेश जाने की बात कह कर 25 फरवरी को काम छोड़कर चला गया।
https://youtu.be/hXHVOLc4ocI?si=pM6BICvTypeXAEh6
दिनांक 26 फरवरी को शाम के समय उनके रेस्टोरेंट में 06- 07 लोग जो अपने आप को यूकेडी का कार्यकर्ता बता रहे थे, उक्त शौकीन सिंह को अपने साथ लेकर रेस्टोरेंट में आए, जिनमे से एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम आशुतोष नेगी तथा एक के द्वारा अपना नाम आशीष नेगी बताया गया। उनके द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक डॉ0 दीपक गुप्ता व अन्य स्टाफ के साथ बत्तमीजी करते हुए जबरदस्ती शोर मचाकर अनावश्यक दबाव बनाकर सैलरी के नाम पर उनसे ₹12600 जबरन ले लिए गए व प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी देते हुए और अनुचित तरीके से पैसों की मांग की गई। साथ ही उनकी बात ना मानने पर जूते से मारकर,अपमानिक व गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मु०अ०सं० – 100/25 धारा 196/ 308(5)/ 351(2)/ 352 BNS बनाम आशुतोष नेगी, आशीष नेगी व अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं दून के विभिन्न व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एक राजनीतिक दल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल ने राजधानी में सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए राजनीति दल के नेताओं के विरुद्ध का कानूनी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात की।
व्यापारियों ने कहा कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, उनके प्रतिष्ठानों में जाकर उनको धमकाया जा रहा है।
इस दौरान एसएसपी की ओर से आस्वस्त किया गया कि व्यापारियों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
