
– ऋषिकेश स्थित 220/132/33 केवी उपसंस्थान को ऊर्जीकृत किये जाने पर उपसंस्थान की क्षमता 3 गुना बढ़ी
– पर्वतीय क्षेत्रों की होली के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर सीएम धामी का आभार
पहाड़ का सच, देहरादून।
पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों के साथ आज द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें निगम की तरक्की पर सीएम धामी, अध्यक्ष श्रीमती राधा रतूड़ी, ऊर्जा सचिव, निगम प्रबन्धन व सभी कार्मिकों का आभार व्यक्त किया गया। पर्वतीय होली के लिए सीएम द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर सीएम धामी का आभार व्यक्त किया गया।
द्विपक्षयी वार्ता में संगठन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड के जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए पूर्व में भी दीपावली के उपरान्त ईगास पर्व पर तथा अब पर्वतीय होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने पर आभार व्यक्त किया। उक्त अवकाश घोषित होेने पर सभी कर्मचारियों में हर्ष की लहर है तथा सभी इस बात से प्रसन्न हैं कि वह सब होली का पर्व और अच्छे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हुए उसका आनन्द ले सकते हैं।
प्रबन्ध निदेशक पिटकुल ध्यानी द्वारा वार्ता में बताया गया कि पिटकुल द्वारा मुख्यमत्री की ‘‘सरलीकरण, समाधान एवं सन्तुष्टि’’ की नीति का पालन करते हुए पिटकुल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अवकाश में आ रही व्यवहारिक समस्याओं के दृष्टिगत कार्मिकों को स्वीकृत किये जाने वाले अवकाश में अवकाश प्रारम्भ की तिथि से अवकाश समापन की तिथि को अवकाश प्रस्थान की तिथि से किये जाने के निर्देश दिये गये, जिस पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक द्वारा कार्मिक हित में लिये गये निर्णय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा संगठन को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्षा पिटकुल श्रीमती राधा रतूड़ी एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम के मार्गदर्शन में पिटकुल को विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्य किये जाने पर अन्य 4 पारेषण यूटिलिटी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिससे पिटकुल की रेटिंग A+ से A++ हो गयी है। .इसके अतिरिक्त पिटकुल के ऋषिकेश स्थित 220/132/33 केवी उपसंस्थान में 40एमवीए के ट्रांसफर को ऊर्जीकृत किये जाने पर उपसंस्थान की क्षमता 3 गुना बढ़ गयी है, जिससे प्रदेश का पारेषण तन्त्र और सशक्त हो गया है तथा राज्य में लगातार बढ़ रहे शहरीकरण, पर्यटन एवं उद्योगों के चलते बढ़ती विद्युत मांग की आपूर्ति को पूर्ण किया जा सकेगा।
इसके अलावा सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवानिवृत्तिक लाभों को समय प्रदान किये जाने, सेवानिवृत्त कार्मिकों द्वारा सम्बन्धित कार्यालय में अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में उपस्थित होने पर उनका सम्मान करते हुए उनके जलपान की व्यवस्था करायी जाये तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाये। उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा द्विपक्षीय वार्ता में रखी गयी मांगों यथा डाटा एन्ट्री आपरेटरों की तृतीय एसीपी, टीजी-द्वितीय से अवर अभियन्ता के पदों पर पदोन्नति, ऋषिकेश स्थित आवासीय काॅलोनी के मरम्मत कार्य, चिकित्सालय पैनल, वर्दी/मोबाईल की दरों को संशोधित करने इत्यादि पर नियमानुसार समाधान हेतु उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए, जिस पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्धन का आभार एवं सहमति व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।
प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी की अध्यक्षता में सम्पन्न द्विपक्षीय वार्ता में प्रबन्धन की ओर से महाप्रबन्धक (मासं) एके जुयाल, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द तथा संगठन की ओर से प्रान्तीय महामंत्री दीपक बेनीवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा, उप महामंत्री अमनेश धीमान, सदस्य वीरपाल सिंह एवं नीरज मिश्रा उपस्थित रहे।
