
– भाजपा नेता का पुतला उड़ाने पर पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा बिफरे लेकिन प्रताप ने कुछ अलग कहा
– आंदोलनकारी युवाओं को भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सड़क छाप कहा था
पहाड़ का सच देहरादून।
बेरोजगार संघ के ‘महेंद्र छाप पटाखे’ की दिन भर रही चर्चा से खुफिया तंत्र अलर्ट मोड में रहा। पुतले को पटाखे से उड़ाने की घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने निंदनीय बताया तो उन्हीं की पार्टी के प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भट्ट से अपने बयान पर माफी मांगने की नसीहत दी।
मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की जुबान से निकले आपत्तिजनक बोल के प्रतिक्रिया स्वरूप पहाड़ का जनमानस किसी न किसी रूप में अभी भी आंदोलित है। उस पर भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान ने आग में घी का काम किया।
भाजपा नेता महेंद्र भट्ट के पुतले को पटाखे से उड़ाने की घटना ने भाजपा को बेचैन किया हो या नहीं लेकिन कांग्रेस के करण मेहरा ने तत्काल वीडियो की निंदा कर दी। इस ‘विस्फोट’ की सोशल मीडिया में भी मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
कांग्रेस नेता कहते हैं कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से संबंधित एक वीडियो आज वायरल हो रहा है, जो हमारे देश और प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं है। आपका विरोध किसी दल या व्यक्ति से हो सकता है, परंतु राजनीतिक विरोध से इतर, इस प्रकार का वीडियो अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है। ऐसे कृत्यों से शांतिप्रिय प्रदेश उत्तराखंड में आपसी वैमनस्य और विद्वेष की भावना बढ़ती है। शासन-प्रशासन को इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मसले पर त्वरित प्रतिक्रिया देने से यह साफ हो गया कि प्रमुख राजनीतिक दल बेरोजगार संघ के युवाओं के इस ‘पटाखे’ के विरोध में हैं। दूसरी ओर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को सड़क छाप बताए जाने की कड़ी निंदा की है।
धीरेंद्र प्रताप राज्य निर्माण आंदोलनकारी के सबसे बड़े संगठन चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक भी हैं ने इस मामले में महेंद्र भट्ट के बयान को बहुत ही बेतुका , ओछा और बचकाना बताते हुए कहा कि महेंद्र भट्ट को अपने इस निकृष्ट बयान के लिए राज्य के हजारों आंदोलनकारियों से माफी मांगनी चाहिए।
