
पहाड़ का सच,देहरादून।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि गंभीर घटनाओं में लापरवाही या शिथिलता बरतने पर थाना और चौकी प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी। ऐसी घटनाओं में लापरवाही की पुष्टि होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए दो माह के विशेष अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सड़कों पर दिखने चाहिए। लगातार चेकिंग के निर्देश भी डीजीपी ने दिए।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनवरी व फरवरी में पुलिस ने कुल 591 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 936 किलोग्राम
मादक पदार्थ बरामद किया है। इसके अलावा 26 मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई। जबकि, 15 नशा तस्करों की 1.74 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया गया।
इस अभियान को डीजीपी ने आगामी 31 मार्च तक जारी रखने के निर्देश भी जिला पुलिस प्रभारियों को दिए। इसके अलावा एक माह का अभियान इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए भी चलाया जाएगा। डीजीपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा भी की। इस दौरान एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन, आईजी इंटेलीजेंस कृष्ण कुमार वीके, आईजी कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे उपस्थित रहे।
