
पहाड़ का सच, हरिद्वार।
पुलिस पर हमला करने और एक होमगार्ड को घायल करने के बाद से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चेकिंग के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती किया हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है। ह
रिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश 307, 376 जैसे मुकदमों में जेल जा चुका है। पुलिस पर हमला करने और एक होमगार्ड को घायल करने के बाद से फरार चल रहा था। जिसके बाद बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बदमाश का नाम साबिर है, जो अहबाब नगर रानीपुर का रहने वाला है।
मिली जानकारी अनुसार रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर रानीपुर को रोकने का प्रयास किया गया तो, उसके द्वारा न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया गया। जिस पर उसकी स्कूटी फिसल गई। पुलिस टीम के पीछा करने पर उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में जवाबी फायर किया गया जिस पर बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ।
