
पहाड़ का सच, उत्तरकाशी।
जिले के थाना मोरी क्षेत्र के फफराला के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही, एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक अनिल आर्य के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
वाहन (UK 07 CA 2401) केम्पर पांव गांव से सांकरी नैटवाड़ की ओर जा रहा था, फफराला से लगभग 2 किमी पहले अनियंत्रित होकर 20-30 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से 5 घायलों को एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था।
एसडीआरएफ टीम ने वाहन में फंसे एक मृतक व्यक्ति को निकालने के लिए रेस्क्यू उपकरणों का इस्तेमाल किया। वाहन को काटकर मृतक को बाहर निकाला गया और कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।
घायलों में अमरीश पुत्र सुनपुर (उम्र 19 वर्ष), हरीशचन्द पुत्र प्यारदास (उम्र 25 वर्ष), राजेन्द्र पुत्र अतरुलाल (उम्र 22 वर्ष), कमलेश पुत्र गणीसुख (उम्र 23 वर्ष), सुलोचना पत्नी राजेन्द्र (उम्र 19 वर्ष) आदि शामिल रहे।
वहीं दुर्घटना में होरूलाल पुत्र नीरू (उम्र लगभग 43 वर्ष) की मौत हो गई। एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और बचाव कार्य के कारण घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।
