
पहाड़ का सच देहरादून।
चाक चौबंद सुरक्षा के बीच विधानसभा के मुख्य गेट तक प्रदर्शनकारी पहुंचने में कामयाब रहे। पुलिस के आला अधिकारी सकते में आ गए।
दरअसल, भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक भीम लाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी विधानसभा तक पहुंच गए। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस द्वारा पहले से किए गए सुरक्षा इंतजाम नाकाफी साबित हुए।
घटना के बाद एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।
