
पहाड़ का सच, देहरादून।
दून पुलिस ने अलग – अलग थानों क्षेत्रों में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया । रविवार को 1500 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने 328 मकान मालिकों से 32 लाख का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही अभियान के दौरान पुलिस ने 47 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।
एसएसपी देहरादून ने रविवार को जिले में रहने वाले लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस ने नगर से लेकर देहात क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने कुल 1574 व्यक्तियों का सत्यापन किया।
पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 328 मकान मालिकों के चालान काट 32 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। गया । इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 47 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 73 लोगों के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
