
पहाड़ का सच देहरादून।
आज दिनांक 7 फरवरी 2025 को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी परिवहन मुख्यालय सहस्त्रधारा रोड पर अपर परिवहन आयुक्त दिनेश चंद पठोंई की अध्यक्षता में वाहनों के आयु सीमा निर्धारण के संबंध में बैठक हुई। जिसमें कुमाऊं मंडल एवं गढ़वाल मंडल के कमर्शियल वाहनों की यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बैठक में सिटी यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल द्वारा कहा गया कि जो बैठक आपके द्वारा वाहनों की आयु सीमा निर्धारण के संबंध में रखी गई है उसमें वाहनों की आयु सीमा का निर्धारण आपके द्वारा किन कारणों से रखा गया है। इसमें अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जब कारणों का ही पता नहीं है, तो फिर बैठक का औचित्य ही क्या है? क्योंकि दिनांक 31 जनवरी 2025 को वाहनों की आयु सीमा का निर्धारण केंद्र सरकार ही कर सकती है।
वहीं महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल का कहना है कि यदि अब वर्तमान में अधिकारियों द्वारा बिना कारण बताएं और हमें बिना सुने कोई फैसला लिया गया तो हम लोग आंदोलन के लिए तैयार है।
