– कांग्रेस ने अधिसूचना की तिथि और आज जारी पत्र पर की प्रतिकूल टिप्पणी
पहाड़ का सच देहरादून ।
शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार स्थानीय निकायों में सात फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसकी अधिसूचना 31 जनवरी को हुई थी जबकि मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र आज जारी हो रहा है। कांग्रेस ने अधिसूचना की तारीख और आज जारी हुए आदेश पर प्रतिकूल टिप्पणी की है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा महारा दसौनी ने स्थानीय निकायों के शपथ ग्रहण समारोह की अधिसूचना व समारोह की तिथि पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर कहा कि यह कैसा अजब गजब आदेश है? अधिसूचना निर्गत कर रहे हैं 31 जनवरी को पत्र जारी हो रहा है 5 फरवरी को।
यदि 31 जनवरी से 7 दिन गिने जाए तो 7 फरवरी तक सभी को
शपथ ग्रहण समारोह कर लेना है और पत्र यदि जारी 5 फरवरी को
जारी करोगे तो कैसे अपेक्षा रखते हो कि 2 दिन के भीतर
सभी शपथ ग्रहण कर लें?