
– पुलिस पर हमले और पथराव करने वालों से की जायेगी नुकसान की भरपाई
पहाड़ का सच, हरिद्वार।
खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चले आ रहे विवाद के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग समर्थकों के साथ थाना खानपुर क्षेत्र में पहुंचे।
बाहरी राज्यों से आए उपद्रवियों ने स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन अब हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान छेड़ा गया है।
पथराव की इस घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने थाना खानपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना खानपुर से तीन टीमें गठित कर ताबड़तोड़ दबिश दी गई। ये टीमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश में निकलीं, जिनमें ग्राम तेजल्हेड़ा, थाना छपार, ग्राम पिन्ना, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, ग्राम रोहिणी हाजीपुर, ग्राम बिलारसी, थाना चरथावल जैसे स्थानों पर छापेमारी की गई।
हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने समर्थकों के साथ घरों से फरार हो गए। अब पुलिस अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार ने घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि “सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पर हमले और पथराव करने वालों से हर हाल में नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। जो लोग इस घटना के पीछे हैं या जिन्होंने दूसरों को उकसाया है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
