
– सत्ताधारी दल को झटका, भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल और पार्टी की आलोचना
पहाड़ का सच/एजेंसी।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को तेज झटका लगा है। उसके आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि टिकट नहीं मिलने से ये विधायक नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे। इस्तीफा देने वालों में मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा और बिजवासन विधायक बीएस जून शामिल हैं।
विधायक मदनलाल ने बताया कि आठों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को इस्तीफा भेजा है। कई ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की कॉपी साझा कर भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर आप की आलोचना की। भावना गौड़ ने अरविंद केजरीवाल को संबोधित त्यागपत्र में कहा, पार्टी और आप पर से मेरा के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, आप के कई विधायक शिवसेना के संपर्क में थे। पर, मतों के विभाजन से बचने को उन्हें मैदान में नहीं उतारा गया। शिवसेना ने भाजपा को समर्थन दिया है।(साभार)
