![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0111.jpg)
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/FP-Advt_080018.jpg)
– पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने बिजली घरों का किया निरीक्षण
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/NPCCHH-Advt_111931.jpg)
– आला अफसरों की बैठक में दिए निर्देश
पहाड़ का सच, देहरादून।
38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन पर पिटकुल प्रबंधन ने चाक चौबंद बिजली की व्यवस्था रखने के लिए सभी कार्मिकों को निर्देश दिए हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बन्ध में सोमवार को मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली तथा देहरादून स्थित उपकेन्द्रों का निरीक्षण कर मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं को निर्देश दिए।
उन्होंने देहरादून स्थित 132 केवी उपकेन्द्र, माजरा, 132 केवी उपकेन्द्र, बिन्दाल एवं 220 केवी उपकेन्द्र, आईआईपी, हर्रावाला का निरीक्षण किया तथा विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के सम्बन्ध में सभी कार्मिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपाकालि के निदेशक परिचालन मदन राम आर्य, मुख्य अभियन्ता एनएस बिष्ट एवं अधिशासी अभियन्ता (ग्रामीण) राकेश कुमार से विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी तथा पिटकुल की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही उपरोक्त आयोजन के दौरान पिटकुल के परियोजना में कार्यरत अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत उपसंस्थानों में 24×7 उपलब्धता/तैनाती सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर बैठक/निरीक्षण के दौरान निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल, मुख्य अभियन्ता एच एस पंकज कुमार, एलएम बिष्ट, ललित कुमार, अधिशासी अभियन्ता- प्रभाष डबराल, राजेश कुमार गुप्ता, एलपी पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-02-at-5.12.48-PM.jpeg)