
– विसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा में ध्वजारोहण किया, बच्चों को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया
– सीएम धामी ने सीएम आवास में किया ध्वजारोहण, संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई
– सचिवालय में सीएस राधा रतूड़ी व phq में डीजीपी दीपम सेठ ने राष्ट्र ध्वज फ़हराया
पहाड़ का सच देहरादून।
राज्य के मुख्य प्रशासनिक प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सभी कार्मिकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया ।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रध्वज फहराया साथ ही पुलिस परेड की सलामी भी ली। अपने संबोधन में स्पीकर ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली और भारतीय संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने भारतीय संविधान के उद्देशिका को जीवन में अपनाने और उसकी अवहेलना न करने की आवश्यकता पर बल दिया। स्पीकर ने विधानसभा कर्मियों को संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई , जिससे सभी ने संविधान की रक्षा और उसके सिद्धांतों को अपनाने की शपथ ली।उन्होंने बच्चों को मिष्ठान वितरण किया और उन्हें गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी। बच्चों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में समझाया और उन्हें अपने देश की सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर अपर सचिव विधायी अरविन्द भट्ट, प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पन्त ,विशेष कार्यधिकारी अशोक शाह , विशाल शर्मा, दीप चन्द आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

सीएम आवास: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

सचिवालय: आधी आबादी को वर्कफोर्स में शामिल करके ही जीएसडीपी को दुगना कर पाएंगे : मुख्य सचिव
श्रीमती राधा रतूड़ी .मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हमारे संविधान का मूलमंत्र समानता पर आधारित है। संविधान ने प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के हर प्रकार की स्वतंत्रता एवं सामानता का अधिकार प्रदान किया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर हम अपनी बेटियों को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें। हमारे समाज को संविधान के आदर्शो तक ले जाने के लिए सभी को प्रतिज्ञा करनी होगी कि यदि हम अपने आसपास, परिवार या समाज में कहीं भी महिलाओं के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव देखे तो उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।
इस संकल्प से हम पूरे समाज और देश में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। विकसित भारत, सशक्त उत्तराखंड विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अपनी आधी आबादी को बराबरी का अधिकार देते हुए (कार्यबल ) वर्कफोर्स में शामिल करना होगा। यदि हमे जीएसडीपी को दुगना करने का लक्ष्य जल्द पूरा करना है तो अधिक से अधिक महिलाओं को भी वर्कफोर्स से जोड़ना होगा। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी टीम बेहतरीन कार्य कर रही है, जिसके लिए राज्य के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। आशा है कि हम अपने इन प्रयासों से जल्द ही देश के अग्रणी राज्य बनेंगे।
इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे|
पुलिस मुख्यालय: पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। उन्होंने फायर स्टेशन, रुद्रप्रयाग को Best Fire Station की ट्रॉफी एवं पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ एवं पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ प्रदान कर सभी को बधाई दी।
अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वर्ष 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जो इस देश के प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। सबसे पहले, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को मैं नमन करता हूं, जिनके त्याग, परिश्रम और नेतृत्व से हमें यह गौरवशाली दिन देखने का अवसर मिला।उत्तराखंड पुलिस के मेरे साथियों, आप सभी इस राज्य के प्रहरी हैं। .आपकी निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता से उत्तराखंड पुलिस ने हर परिस्थिति में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के 1 कर्मी को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, 5 को सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान कर गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर 8 पुलिस कार्मिकों को मा. राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, 15 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ एवं 30 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन / अभिसूचना एवं सुरक्षा सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित पुलिस मुख्यालय समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सूचना निदेशालय: कर्तव्यों के निर्वहन में भी सक्रियता दिखाएं: त्रिपाठी
अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी ने सूचना मुख्यालय में ध्वजारोहण किया तथा सभी कार्मिकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। .उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम जितने सजग अपने अधिकारों के प्रति रहते हैं उतने ही सक्रियता हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी दिखानी चाहिए। इस अवसर पर उप निदेशक रवि बिजारणियां, मनोज श्रीवास्तव, व्यवस्थाधकारी रामपाल रावत, सुरेश भट्ट, प्रशांत रावत, दिनेश पटवाल, सुरेंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।
