पहाड़ का सच, सतपुली/पौड़ी।
पौड़ी के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा। जबकि दो कार सवार अपने आप सड़क तक पहुंचे।
घायलों की पहचान पीआरडी जवान नरेंद्र सिंह (44) पुत्र मुकंदी लाल, निवासी ग्राम चमाली, ब्लॉक एकेश्वर, तहसील सतपुली, भूपेंद्र सिंह (27) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम पूरनपुर, तहसील नजीबाबाद, जनपद बिजनौर एवं उत्कर्ष सैनी (26) पुत्र राजीव भारती सैनी, निवासी ग्राम अकबरपुर चौगांवा, निकट ग्रीन फील्ड स्कूल, कोटद्वार मार्ग, नजीबाबाद, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीएम सतपुली अनिल चन्याल, सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल, स्थानीय पुलिस बल और एसडीआरएफ के एएसआई प्रेमप्रकाश के नेतृत्व में बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया था।