– छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान
– साल 2018 के मुकाबले कम हुआ मतदान, हालांकि अभी मतदान का प्रतिशत अन्तिम है
पहाड़ का सच देहरादून।
राज्य के सौ नगर निकार्यों के चुनाव में गुरुवार देर रात तक 65.03 फीसद मतदान (अनंतिम) रिकॉर्ड किया गया। मतगणना कल 25 जनवरी को होगी।
राज्य के नगर निगमों में मेयर के 11 पदों के लिए सापेक्ष 72 प्रत्याशियों, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 89 पदों के सापेक्ष 445 और सभी 100 निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के 1282 पदों के सापेक्ष 4888 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई।
सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआत दो घंटे में राज्य में 11.36 फीसद मतदान हुआ। यह आंकड़ा दोपहर 12 बजे तक 25.70 फीसद हो गया। दो बजे तक मतदान 42.19 फीसद रिकॉर्ड हुआ। शाम 4 बजे तक 56.81फीसद मतदान रिकॉर्ड हुआ। अब तक मिली सूचना के अनुसार अनंतिम मतदान 65.03 फीसदी बताया गया।
जिलावार मतदान
अल्मोड़ा 63, बागेश्वर 67.19, चमोली 66.64, टिहरी 61.80,
रुद्रप्रयाग 71.15, चंपावत 64, पौड़ी 66.05,पिथौरागढ़ 64.75, नैनीताल, 69.78, हरिद्वार 65, देहरादून 55, यूएसनगर 70.06, उत्तरकाशी, 61 फीसद
कब कितना हुआ मतदान
वर्ष 2008 में 60 फीसद,वर्ष 2013 में 61 फीसद, वर्ष 2018 में69.79 फीसद,वर्ष 2025 में 65.03 (अनंतिम)