![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250120-WA0116.jpg)
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/FP-Advt_080018.jpg)
पहाड़ का सच देहरादून।
38वें राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनी आवंटित हो चुकी हैं। इनमें सात कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और तीन कंपनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की है। . केंद्र की तरफ से आवंटित इन सभी को खेलों से पहले उनके ड्यूटी स्थलों पर तैनात किया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/12/NPCCHH-Advt_111931.jpg)
हर आयोजन स्थल पर दो पुलिस कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थानों पर भी मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक ने पिछले दिनों पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया था। . राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा के लिए करीब 10 हजार पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश और देश के करीब 10 हजार खिलाड़ी पहुंचेंगे। इतना ही पुलिस बल भी तैनात किया गया है। आयोजन स्थलों पर वेन्यू कमांडर की जिम्मेदारी आला अधिकारियों को दी गई है। आईजी स्पोर्ट्स जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जितनी पुलिस फोर्स मांगी गई थी उतनी मुहैया कराई गई है। इनमें सात कंपनी सीआरपीएफ और तीन कंपनियां एसएसबी की अगले एक से दो दिन में उत्तराखंड पहुंच जाएंगी। इन्हें विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
होटलों से लेकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे आदि पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। इसके साथ ही एनसीसी और एनएसएस के भी तीन से चार हजार कैडेट्स और स्वयंसेवी सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में तैनात किए जाएंगे।
![](https://pahadkasach.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-02-at-5.12.48-PM.jpeg)