
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड प्रेस क्लब में “उत्तराखंड क्रांति दल” के मेयर प्रत्याशी कैप्टन वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वह देहरादून शहर के लिए एक “इको टास्क फोर्स” का गठन करेंगे, इसके जरिए देहरादून शहर को ग्रीन दून के रूप में डेवलप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन की समस्या को शहर की सीमाओं पर ही रोकना और इंदौर के कचरा प्रबंधन मॉडल से सीख कर उसका देहरादून में इंप्लीमेंट करवाने की बात कही। इसके अलावा देहरादून में भू कानून की भी उन्होंने मजबूती के साथ पर भी की चर्चा बिष्ट ने कहा यदि उक्रांद को पूर्ण जन समर्थन मिला तो,जो कहा वह करेंगे।
जन संवाद कार्यकर्म के दौरान संगठन महामंत्री सुनील कोटनाला,प्रदेश चुनाव प्रभार,और केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घिड़ियाल,आदि उपस्थित रहे।
