
– रैली में युवाओं व महिलाओं की भारी संख्या, वार्ड के हर शख्स की जुबां पर सुमित्रा ध्यानी का नाम
पहाड़ का सच देहरादून।
दून नगर निगम के यमुना कॉलोनी वार्ड के पार्षद के चुनाव को लेकर महिलाओं और युवाओं में भारी जोश दिखाई दे रहा है। पूर्व पार्षद व कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती सुमित्रा ध्यानी की रैली में युवाओं और महिलाओं की मौजूदगी इस बात का गवाह हैं कि श्रीमती ध्यानी का पांच साल का कार्यकाल जन अपेक्षाओं पर खरा उतरा है। नगर निगम में ” दीदी ” के नाम से पहचान रखने वाली श्रीमती ध्यानी के व्यवहार व काम की सभी लोग सराहना करते हैं।
यमुना कॉलोनी, सैयद मोहल्ला, बिंदाल आदि क्षेत्रों में श्रीमती ध्यानी के चुनावी रैली के दौरान पहाड़ का सच के संवाददाता ने कुछ महिलाओं व कुछ युवाओं से संक्षिप्त बातचीत की। बातचीत में युवाओं व महिलाओं ने कहा कि यमुना कॉलोनी में पिछले पांच साल में काबिलेतारिफ काम हुए हैं। कोरोना और डेंगू के दौरान श्रीमती ध्यानी ने अस्पताल और घर घर जाकर लोगों की मदद की है। समय समय पर वार्ड में कैंप लगाकर जन सुविधा प्रदान की है।
